रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कार्यभार संभाला

Last Updated 12 Dec 2018 03:18:58 PM IST

आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया।


RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास ने संभाला कार्यभार (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता पर सरकार के साथ तकरार के बाद उर्जित पटेल ने गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था।

नए गवर्नर ने एक ट्वीट में कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। शुभकामनाएं देने के लिए आप सबका धन्यवाद।"

आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में काम कर चुके दास को मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का गवर्नर नियुक्त किया गया था।

उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब सरकार और आरबीआई के बीच केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता सहित कई मुद्दों को लेकर तकरार चल रही है।



दास, तमिलनाडु काडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं और भारत के 15वें वित्त आयोग के सदस्य और भारत की ओर से जी-20 के शेरपा रह चुके हैं। सेंट स्टीफन कॉलेज से मास्टर की डिग्री प्राप्त कर चुके दास इससे पहले वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।

पटेल ने सोमवार को 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनके विभिन्न पूर्ववर्तियों ने संकेत दिया कि उन्होंने यह निर्णय सरकार और केंद्रीय बैंक से जुड़े हालिया विवाद के कारण लिया है।


 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment