डिलीवरी बॉय ने खाना पहुंचाने से पहले किया झूठा, कंपनी ने की छुट्टी

Last Updated 12 Dec 2018 10:28:28 AM IST

आनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने अपने एक डिलीवरी बॉय के बंद डिब्बे में से खाना खाने के वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने पर मंगलवार को कहा कि संबंधित डिलीवरी ब्वाय को प्लेटफार्म से हटा दिया गया है।


जूठा खाना खिलाने वाले डिलीवरी ब्वाय को जोमैटो ने हटाया

यहां जारी एक बयान में जोमैटो ने कहा कि इस घटना के बाद कंपनी ने फैसला किया है कि उत्पादों पर शीघ्र ही टेंपर प्रुफ टेप का उपयोग किया जाएगा।

जोमैटो ने यहां जारी बयान में कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मदुरै में बनाया गया है। वीडियो के सामने आने के बाद कंपनी ने संबंधित डिलीवरी ब्वाय से बात की है और इसे मानवीय भूल मानते हुए उस ब्वाय को प्लेटफार्म से हटा दिया गया है।

जोमैटो ने कहा कि डिलीवरी के लिए डिब्बा बंद खाने के साथ छेड़छाड़ की संभावना को समाप्त करने के उद्देश्य से शीघ ही टेंपर प्रुफ टेप का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही खाने के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ को समाप्त करने के लिए कदम भी उठाए जाएंगे।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment