पेट्रोल, डीजल के दाम में 13 दिनों की गिरावट के बाद आई स्थिरता, जानिए दाम

Last Updated 05 Dec 2018 12:25:22 PM IST

पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला लगातार 13 दिनों से जारी रहने के बाद थम गया।


पेट्रोल डीजल के दाम में गिरावट के बाद आई स्थिरता (फाइल फोटो)

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया। हालांकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर गिरावट आई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह तकरीबन चार डॉलर का उठाव आने के बाद फिर नरमी देखी जा रही है।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने के कारण कीमतों पर दबाव आया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.72 रुपयेए 73.75 रुपये, 77.29 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे।

चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी क्रमश: 66.29 रुपये, 68.12 रुपये, 69.48 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर रहीं।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध पूर्वाह्न् 11.07 बजे 55 रुपये यानी 1.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,713 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था। इससे पहले कारोबार के दौरान दिसंबर अनुबंध में 3,765 रुपये और 3,705 रुपये प्रति बैरल के बीच कारोबार देखा गया।



अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ 60.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 1.62 फीसदी की कमजोरी के साथ 52.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (एपीआई) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 30 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में तेल का भंडार 54 लाख बैरल बढ़कर 44.8 करोड़ बैरल हो गया है।

बहरहाल, बाजार को ओपेक की आगामी बैठक में तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर लिए जाने वाले फैसला का इंतजार रहेगा।

उधर, अमेरिकी एजेंसी इनर्जी इन्फॉरमेंशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इस सप्ताह जारी होने वाले आंकड़े पर भी बाजार की नजर होगी।

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment