रिलायंस की 3000 करोड़ की बैंक गारंटी जब्त

Last Updated 04 Dec 2018 06:24:45 AM IST

नौसेना ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 3,000 करोड़ रुपए के सौदे में रिलायंस नैवल इंजीनियरिंग लि.(आरएनईएल) की बैंक गारंटी को भुना लिया है।


नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा (file photo)

रिलायंस नैवल इंजीनियरिंग द्वारा पांच समुद्री गश्ती नौकाओं की आपूर्ति में जरूरत से ज्यादा देरी के लिए नौसेना ने यह कार्रवाई की है। नौसेना ने यह भी कहा है कि वह इस करार की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार बैंक गारंटी कुल अनुबंध राशि का 10 प्रतिशत है।

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आरएनईएल को कोई तरजीह नहीं दी गई है। उसकी बैंक गारंटी को भुना लिया गया है। उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। नौसेना प्रमुख से कंपनी द्वारा गश्मी नौकाओं की आपूर्ति में अत्यधिक विलंब के बारे पूछा गया था। उनसे यह भी सवाल किया गया कि क्या कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए किसी तरह का दबाव डाला गया है। एडमिरल लांबा ने कहा कि यह सौदा अभी रद्द नहीं किया गया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment