चिदंबरम ने जीडीपी पर जश्न के लिये भाजपा का उड़ाया मजाक

Last Updated 01 Dec 2018 01:55:11 PM IST

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों को लेकर जश्न मनाने का शनिवार को मजाक उड़ाया।


कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि जैसा अनुमान था, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर पहली तिमाही की तुलना में एक प्रतिशत कम रही।    

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल पहली तिमाही के आंकड़े काफी कमतर आधार पर थे। यह वृद्धि दर में किसी उछाल का संकेत नहीं देता है और इसमें भाजपा के लिये जश्न मनाने जैसा कुछ नहीं है।’’     

चिदंबरम ने कहा, अनुमान है कि अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही और जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में इसी तरह की वृद्धि रहेगी बशत्रे कि अचानक कोई झटका न लग जाये। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये सात प्रतिशत वृद्धि दर नया सामान्य स्तर है और 2018-19 भी एक सामान्य साल होने वाला है।’’      

उल्लेखनीय है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान देश की जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही जो कि पिछली तीन तिमाहियों में सबसे कम है। हालांकि भारत अब भी वृद्धि दर के मामले में चीन से आगे बना हुआ है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment