पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी जारी, पेट्रोल 8 माह के निचले स्तर पर

Last Updated 28 Nov 2018 10:16:08 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के परिणामस्वरूप भारतीय बाजार में बुधवार को पेट्रोल के दाम आठ माह के निचले स्तर पर पहुंच गए और डीजल के भाव भी साढ़े तीन माह के न्यूनतम स्तर पर आ गए।


लगातार 7वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम (फाइल फोटो)

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में दोनों ईंधन के दामों में आज लगातार छठे दिन कमी दर्ज की गई। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 50 से 53 पैसे और डीजल 40 से 43 पैसे सस्ता हुआ।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 50 पैसे घटकर 73.57 रुपये प्रति लीटर रह गयी, जो इस साल के 31 मार्च के 73.55 रुपए के बाद सबसे कम है।

इस साल चार अक्टूबर के बाद पेट्रोल 10.43 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

राजधानी में डीजल 40 पैसे घटकर 68.49 रुपये प्रति लीटर रह गया। 16 अक्टूबर को डीजल 75.69 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसकी तुलना में डीजल 7.20 रुपये प्रति लीटर नीचे आ गया है। डीजल का आज का दाम छह अगस्त के 68.44 रुपये के बाद सबसे कम है।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल चार अक्टूबर के 91.34 रुपए के मुकाबले 12.22 रुपये लुढ़ककर 79.12 रुपये प्रति लीटर रह गया। मुंबई मे डीजल आज 42 पैसे प्रति लीटर घटकर 71.71 रुपये प्रति लीटर रह गया।

कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.57 रुपये और 76.35 रुपए प्रति लीटर रहीं। दोनों महानगरों में डीजल की कीमत भी 40 से 43 पैसे कम होकर क्रमश: 70.34 रुपये और 72.34 रुपये प्रति लीटर रह गई।


 

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment