शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक नीचे

Last Updated 20 Nov 2018 05:04:10 PM IST

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.37 अंकों की गिरावट के साथ 35,474.51 पर और निफ्टी 107.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,656.20 पर बंद हुआ।


शेयर बाजारों में गिरावट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44.11 अंकों की गिरावट के साथ 35,730.77 पर खुला और 300.37 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 35,474.51 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,731.67 के ऊपरी और 35,416.18 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 4 शेयरों में तेजी रही, जिसमें इंडसइंड बैंक (1.34 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.24 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.30 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.06 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (6.10 फीसदी), टाटा स्टील (3.21 फीसदी), वेदांत (2.89 फीसदी), विप्रो (2.59 फीसदी) और एनटीपीसी (2.42 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 153.40 अंकों की गिरावट के साथ 14,896.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 133.10 अंकों की गिरावट के साथ 14,405.55 पर बंद हुआ।



नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.3 अंकों की गिरावट के साथ 10,740.10 पर खुला और 107.20 अंकों या 1.00 फीसदी गिरावट के साथ 10,656.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,740.85 के ऊपरी और 10,640.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें धातु (2.82 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.91 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.74 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.58 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.57 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 864 शेयरों में तेजी और 1,728 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment