पेट्रोल, डीजल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी

Last Updated 20 Nov 2018 10:54:09 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय बाजार में पेट्रोल और इस के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है।


फाइल फोटो

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे और घटकर एक अगस्त के बाद सबसे कम 76.38 रुपये प्रति लीटर रह गयी। जबिक एक अगस्त को इसकी कीमत 76.31 रुपये प्रति लीटर थी। इस दौरान 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड पर पहुंच गया था। इसी तरह डीजल 12 पैसे घटकर 71.27 रुपये प्रति लीटर रह गया। 

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 4 अक्टूबर के रिकार्ड भाव 91.34 रुपये की तुलना में करीब दस रुपए गिरकर मंगलवार को 81.90 रुपये प्रति लीटर रह गया। यहां डीजल 74.66 रुपये प्रति लीटर है।  कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमश: 78.33 और 73.13 रुपये प्रति लीटर रह गए। चेन्नई में क्रमश: 79.31 और 75.31 रुपये प्रति लीटर रहे।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment