7 नवम्बर से पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, त्योहारों में कैश के लिए एटीएम का ही होगा सहारा

Last Updated 01 Nov 2018 01:04:43 PM IST

बैंकों में लगातार पांच दिनों की छुट्टी होने से कारोबारियों और आम लोगों को दीपावली त्योहार के दौरान नगदी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।


सात नवम्बर से पांच दिन बंद रहेंगे बैंक (फाइल फोटो)

दीपावली त्योहार के दौरान बैंक 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक बंद रहेंगे। नगदी के लिये एक मात्र सहारा एटीएम ही होगा। 5 दिनों की छुट्टी होने से इसका असर कारोबारियों पर भी पड़ सकता है।

त्योहारी खरीदफरोख्त के चलते एटीएम भी दगा दे सकते हैं। इस बार 7 नवम्बर को दीपावली, 8 को परेवा, 9 को भाई दूज, 10 को दूसरा शनिवार और 11 नवम्बर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में नकदी की कमी खल सकती है।

हालांकि बैंकों के प्रबंधकों का कहना है कि एटीम में प्रर्याप्त धन डाला जायेगा जिससे त्योहारों के मौके पर कैश क्राइसिस नहीं होगी। यही नहीं 13 और 14 नवम्बर को छठ पर्व है। नवंबर के आखिरी में 23 नवंबर को ईद-ए-मिलाद का पर्व मनाया जाता है।

_SHOW_MID_AD__

अगले दिन यानी शनिवार 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर भी कई राज्यों में अवकाश रहेगा। 25 नवंबर को रविवार को बैंक में अवकाश रहेगा।


 

_SHOW_MID_AD__

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment