रसोई गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा

Last Updated 01 Nov 2018 06:16:28 AM IST

तेल कंपनियों ने रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 2.94 रुपए और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 60 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है। यह वृद्धि बुधवार की मध्य रात्रि से लागू हो गई।


रसोई गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी आईओसी के अनुसार दिल्ली में नवम्बर से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की प्रभावी कीमत 505.34 रुपए होगी जो अक्टूबर में 502.40 रुपए थी।

कंपनी ने गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 60 रुपए की वृद्धि की है। उसने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि मुख्य रूप से गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बदलाव और विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव के कारण करनी पड़ी है। लेकिन सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता पर प्रति सिलेंडर 2.94 रुपए का ही भार पड़ेगा।

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment