BJP की जीतने की उम्मीदों से शेयर बाजार झूमे

Last Updated 18 Dec 2017 10:18:35 AM IST

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भाजपा को मिलती दिख रही जीत से दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में उछाल देखा जा रहा है.


(फाइल फोटो)

गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा दोबारा सरकार बनाती दिख रही है. यहां भाजपा 182 में से 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है.

हालांकि, मतगणना के शुरुआती रुझानों में गुजरात में भाजपा की संभावित हार की रिपोर्टों से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई. इससे पहले बाजार गिरावट के साथ ही खुले थे.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च विभाग के प्रमुख दीपक जसानी ने आईएएनएस को बताया, "जब तक चुनाव के अंतिम नतीजे नहीं आ जाते, बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. हालांकि, यह स्पष्ट है कि भाजपा गुजरात में छोटे या भारी अंतर से जीतने में कामयाब रहेगा."

निफ्टी सुबह लगभग 11.38 बजे 77.65 अंकों यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 10,410.90 पर है.

वहीं, सेंसेक्स 249.26 अंकों यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 33,712.23 पर है.

सेंसेक्स एकदिवसीय कारोबार में 33,762.04 के ऊपरी जबकि 32,595.63 के निचले स्तर तक चला गया.
 

 




 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment