रेटिंग बढ़ना सरकार के सुधार उपायों का नतीजा : जेटली

Last Updated 17 Nov 2017 01:35:57 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारक एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार किये जाने को मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों का परिणाम बताया और कहा कि सरकार वित्तीय सुदृढ़ीकरण का क्रम जारी रखेगी.


वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

जेटली ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा भारत की रेटिंग 13 साल बाद सकारात्मक से बढ़ाकर स्थिर की गयी है. यह सरकार के आर्थिक एवं संस्थागत सुधारों को बड़ी अंतर्राष्ट्रीय मान्यता है.

उन्होंने कहा कि मूडीज ने अर्थव्यस्था के डिजिटलीकरण एवं उसे औपचारिक बनाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), मौद्रिक नीति ढाँचा, सार्वजनिक बैंकों के पुन: पूँजीकरण जैसे सुधारों को उचित मान्यता दी है.

मूडीज ने भारत की रेटिंग बीएए3 को सुधार कर इसे बीएए2 कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह सरकार के पिछले तीन साल में किये गये उपायों और वित्तीय सुदृढ़ीकरण का नतीजा है तथा सरकार आगे भी इस क्रम को जारी रखेगी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment