ब्याज दर में और कटौती की गुंजाइश सीमित

Last Updated 09 Nov 2017 03:29:23 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज कहा कि ब्याज दर में और कटौती की गुंजाइश सीमित है.


एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार

यह पूछे जाने पर कि ब्याज दर में कटौती का चक्र पूरा हो चुका है, उन्होंने कहा कि ऐसा ही लगता है.
        
कुमार ने कहा, अगर आप बांड पर रिटर्न को देखे, उसमें हाल में तेजी आयी है. मुझे लगता है कि जमा और कर्ज दोनों के मामले में ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश सीमित है. जबतक आप जमा पर ब्याज दर में कटौती नहीं करते, कर्ज पर लिये जाने वाले ब्याज में कमी नहीं कर सकते..फिलहाल हम काफी हद तक स्थिर ब्याज दर की स्थिति में हैं. 
         
पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ने आवास एवं वाहन कर्ज के लिये ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी.


        
यह पूछे जाने पर कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकार की तरफ से पूंजी डाले जाने से क्या ब्याज दर में वृद्धि होगी, उन्होंने कहा, इसकी संभावना है. 
         
नयी दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल मेंटरिंग सम्मिट  के दौरान उन्होंने अलग से बातचीत में कहा कि पूंजी डाले जाने को लेकर बांड जारी किये जाने से 0.1 से 0.15 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.     
         
पिछले महीने सरकार ने फंसे कर्ज से प्रभावित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने के लिये 2.11 लाख करोड़ रूपये की पूंजी डाले जाने की घोषणा की.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment