सेंसेक्स में 387 अंकों की तेजी

Last Updated 01 Nov 2017 05:12:30 PM IST

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 387.14 अंकों की तेजी के साथ 33,600.27 पर और निफ्टी 105.20 अंकों की तेजी के साथ 10,440.50 पर बंद हुआ.


सेंसेक्स में 387 अंकों की तेजी (फाइल फोटो)

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 131.1 अंकों की तेजी के साथ 33,344.23 पर खुला और 387.14 अंकों या 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 33,600.27 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,651.52 के ऊपरी और 33,340.62 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 58.63 अंकों की तेजी के साथ 16,646.61 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 96.69 अंकों की तेजी के साथ 17,697.18 पर बंद हुआ.



नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.05 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,390.35 पर खुला और 105.20 अंकों या 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 10,440.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,451.65 के ऊपरी और 10,383.05 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही. दूरसंचार (3.93 फीसदी), रियल्टी (2.93 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (2.01 फीसदी), धातु (1.89 फीसदी)और वित्त (1.65 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (0.61 फीसदी), वाहन (0.20 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.16 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.13 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिर्वाय वस्तु एवं सेवाएं (0.10 फीसदी) प्रमुख रहे.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment