150 वर्ष पुरानी श्रमिक ट्रेन बुधवार से बंद

Last Updated 01 Nov 2017 03:52:31 AM IST

भारतीय रेल के प्रतीक के रूप में बिहार में पिछले डेढ़ सौ साल से चल रही श्रमिक गाड़ी (कुली ट्रेन) का परिचालन बुधवार से बंद कर दिया गया है.


150 वर्ष पुरानी श्रमिक ट्रेन बंद

पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के भागलपुर-किऊल रेल खंड पर चलने वाली दो श्रमिक ट्रेनों के परिचालन को बुधवार से बंद करने का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन जमालपुर से भागलपुर जिले के सुलतानगंज और जमालपुर से मुंगेर जिले के कजरा स्टेशनों के बीच चलती है.

जमालपुर (मुंगेर) में रेलवे का डीजल इंजन निर्माण कारखाना है.

इसकी स्थापना 8 फरवरी 1862 में अंग्रेजों ने की थी. कारखाने की स्थापना के बाद से ही कर्मचारियों के आने-जाने के लिए दो श्रमिक ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था.

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment