देश की थोक मंहगाई दर गिरकर 2.6 प्रतिशत

Last Updated 16 Oct 2017 03:11:00 PM IST

आलू और दालों की महँगाई दर में बड़ी गिरावट के साथ खाद्य पदार्थों एवं विश्वनिर्मित उत्पादों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी से सितंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 2.60 प्रतिशत रह गयी.


घटी थोक महंगाई (फाइल फोटो)

थोक महँगाई में लगातार दो माह की तेजी के बाद पहली गिरावट दर्ज की गयी है. अगस्त में यह चार महीने के उच्चतम स्तर 3.24 प्रतिशत पर रही थी.  इससे पहले जुलाई में यह 1.88 प्रतिशत रही थी. पिछले साल सितंबर में थोक महँगाई दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गयी थी.

सरकार द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, पिछले साल सितंबर की तुलना में इस साल सितंबर में खाद्य पदार्थों के दाम 2.04 प्रतिशत की मामूली दर से बढ़े हैं. इस श्रेणी में महँगाई दर कम रहने का मुख्य कारण दालों के दाम एक साल पहले की तुलना में 24.26 प्रतिशत और आलू के 46.52 प्रतिशत घटना रहा है. गेहूँ की कीमतों में 1.71 प्रतिशत और मोटे अनाजों में 0.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.

हालाँकि एक साल पहले की तुलना में प्याज की कीमतों में 79.78 प्रतिशत और सब्जियों की कीमतों में 15.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अन्य खाद्य उत्पादों में अंडे, माँस एवं मछलियों के दाम 5.47 प्रतिशत और दूध के 4.09 प्रतिशत बढ़े.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment