नोटबंदी में पारदर्शिता बरतना धोखाधड़ी का जरिया बनता : जेटली

Last Updated 11 Oct 2017 04:33:44 AM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विमुद्रीकरण की घोषणा करने से पहले उस पर गोपनीयता बरतने के लिए सरकार का आज बचाव करते हुए कहा कि इस मामले में पारदर्शिता बरतना धोखाधड़ी का बड़ा साधन बन जाता.


केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (file photo)

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वाषिर्क बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर आए जेटली ने कहा कि पहले ही इस अहम कदम की घोषणा कर देने से लोग अपने पास उपलब्ध नकदी से सोना, हीरा और जमीन खरीद सकते थे तथा विभिन्न तरह के लेनदेन कर सकते थे.

जेटली ने न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय के छात्रों से कहा, पारदर्शिता बहुत अच्छा शब्द है.

लेकिन इस मामले (विमुद्रीकरण) में पारदर्शिता धोखाधड़ी का बड़ा साधन बन जाता.

वित्त मंत्री इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कदम की घोषणा करने से पहले कुछेक शीर्ष अधिकारियों के साथ विमुद्रीकरण की योजना को गोपनीय क्यों रखा.

जेटली ने नोटबंदी को लागू करने को सफलता बताते हुए कहा, इसके तुरंत बाद जनता में कोई अशांति नहीं थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment