अब छह बैंकों के कार्ड से नहीं होगी रेल की टिकट बुकिंग

Last Updated 23 Sep 2017 02:53:10 AM IST

आईआरसीटीसी ने भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई समेत छह बैंक द्वारा रेल टिकट की आनलाइन बुकिंग शुक्रवार को प्रतिबंधित कर दी.


अब छह बैंकों के कार्ड से नहीं होगी रेल की टिकट बुकिंग

अब यात्री सिर्फ एचडीएफसी, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया और एक्सिस बैंक के कार्ड से ही ई टिकट का भुगतान कर सकते हैं.

सुविधा शुल्क को लेकर आईआरसीटीसी और बैंकों के विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है.

आईआरसीटीसी ने इस साल के शुरुआत में बैंकों से सुविधा शुल्क की राशि को बराबर-बराबर बांटने के लिए कहा था लेकिन बैंकों का आरोप है कि आईआरसीटीसी शुल्क की पूरी राशि खुद ही रखना चाहती है.

इस मुद्दे को लेकर भारतीय बैंक एसोसिएशन और आईआरसीटीसी के बीच हुई बातचीत भी बेनतीजा रही.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment