क्या विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने से बढ़ रही है मुद्रास्फीति?

Last Updated 27 Aug 2017 03:40:59 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है और यह 400 अरब डॉलर के आंकड़े के करीब है पर इसके कारण तंत्र में नकदी बढ़ने से रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल के समक्ष स्थिति पेंचीदी बन रही है


फाइल फोटो

और उनके लिए मुद्रास्फीति कम होने बाद भी नीतिगत ब्याज दर कम करना कठिन हो सकता है. 
        
ट्रेजरी अधिकारियों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के आंकड़े के करीब है. विश्लेषकों का मानना है कि यह सितंबर के पहले सप्ताह में 400 अरब के उपर हो जाएगा. इससे अधिक वृहद आर्थिक स्थिरता आएगी क्यों की विदेशी मुद्रा भंडार 12 महीने के आयात के लिए पर्याप्त होगा. लेकिन इससे मुद्रास्फीति कुछ बढ़ सकती है.
        
जब पटेल ने गत वर्ष पांच सितंबर को गवर्नर का पदभार संभाला था, उस समय (2 सितंबर, 2016) को विदेशी मुद्रा भंडार 367.76 अरब डॉलर था. पिछले 11 माह में विदेशी मुद्रा भंडार शुद्ध रूप से 25.84 अरब डॉलर बढ़ा है.



इस साल 11 अगस्त को विदेशी मुद्रा भंडार 393.61 अरब डॉलर के स्तर पर था. पटेल ने 5 सितंबर, 2016 को गवर्नर का पद संभाला था. इन 11 महीनों में इसमें  25.846 अरब डालर का इजाफा हुआ है. गत11 अगस्त को विदेशी मुद्रा भंडार 393.612 अरब डालर था.
        
एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है क्योंकि केंद्रीय बैंक बाजार में रूपये बेचकर डॉलर जुटा रहा है. तरलता पहले ही ज्यादा है उसमें और बढ़तरी होने से मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ सकता है.   
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment