50 रुपये के नोट भी आयेंगे नये कलेवर में

Last Updated 18 Aug 2017 08:23:52 PM IST

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि पाँच सौ रुपये और दो हजार रुपये के बाद अब 50 रुपये के नोट भी महात्मा गाँधी (न्यू) सीरीज में जल्द जारी किये जायेंगे.


(फाइल फोटो)

आरबीआई ने बताया कि इन नोटों पर केंद्रीय बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. इसके पृष्ठ भाग पर रथ के साथ हम्पी की छवि होगी जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शायेगा. इन नोटों का आधार रंग फ्लोरोसेंट ब्लू होगा. इसका डिजाइन और ज्यामीतीय पैटर्न सकल रंग पैटर्न के अनुरूप होंगे.

आरबीआई ने बताया कि 50 रुपये के महात्मा गाँधी सीरीज, 2005 में पहले जारी सभी नोट भी वैध बने रहेंगे.

नये नोटों के अगले हिस्से पर बीच में महात्मा गाँधी की तस्वीर होगी. इसी तरफ देवनागरी और रोमन अंकों में 50 लिखा होगा. छोटे अक्षरों में भारत, 50 और अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में आरबीआई लिखा होगा. सुरक्षा धागे पर भारत और अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में आरबीआई लिखा होगा. इसी तरफ आरबीआई गवर्नर का हस्ताक्षर और गारंटी क्लॉज भी होगा. दाहिने हिस्से पर अशोक स्तंभ की छवि होगी. इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क में भी महात्मा गाँधी की तस्वीर होगी.


       
इन नोटों के पृष्ठ भाग पर बायीं तरफ छपाई का साल, स्वच्छ भारत लोगों और नारा, भाषाओं का पैनल, रथ के साथ हम्पी की छवि और देवनागरी में 50 लिखा होगा. इन नोटों की लंबाई 135 मिलिमीटर और चौड़ाई 66 मिलीमीटर होगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment