हवाई अड्डों पर नियमों के उल्लंघन पर लगेगा अधिक जुर्माना

Last Updated 27 Jul 2017 06:14:51 PM IST

हवाई अड्डों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को अधिक जुर्माना चुकाना होगा क्योंकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने जुर्माने की राशि में संशोधन किया है.


भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (फाइल फोटो)

एएआई देश भर में 126 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है.

नये नियमों के अनुसार एएआई के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को अब 5,000 रुपये तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है जबकि पहले यह राशि 500 रुपये थी.
  
वहीं लगातार उल्लंघन पर अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा जो कि 500 रुपये प्रति दिन तक हो सकता है. पहले नियमों के अनुसार यह राशि 20 रुपये प्रति दिन थी.

संशोधित जुर्माना राशि को एएआई (हवाई अड्डा प्रबंधन) नियमन 2003 में संशोधन के तहत अधिसूचित किया गया है.



एएआई के चेयरमैन गुरप्रसाद मोहपात्रा ने पीटीआई भाषा से कहा कि पहले की जुर्माना राशि बदलते समय के अनुसार उचित नहीं थी इसलिए इसमें बढ़ोतरी की गई है. संशोधित जुर्माना राशि को अधिसूचित कर दिया गया है.

मोहापात्रा ने कहा, पहले के प्रावधान बहुत पुराने थे और बदलते समय के अनुसार नहीं थे.

 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment