एफटीटीएल की लग्जरी होटल में एक रात ठहरने के लिए 2,999 रुपये के किराये की पेशकश

Last Updated 27 Jul 2017 05:55:55 PM IST

फर्स्ट टाइम ट्रैवलर्स (एफटीटीएल) ने एक पोर्टल आईकैनस्टे.कॉम शुरू किया है. इसमें अग्रिम भुगतान वाले (प्रीपेड) वाउचर के आधार पर देशभर में चार और पांच सितारा होटलों में एक रात ठहरने के लिए 2,999 रुपये (सभी कर सहित) के किराये की पेशकश की गई है.


फाइल फोटो

एफटीटीएल ने बयान में कहा कि यह किराया निश्चित है और इसमें व्यस्त सीजन में भी कोई बदलाव नहीं होगा.

एफटीटीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि फिलहाल आईकैनस्टे की 25 शहरों में होटलों के साथ भागीदारी है. 2017 के अंत तक इसे बढ़ाकर 60 शहर किया जाएगा.

गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी पर्यटन की आंकांक्षा रखने वाले लोगों के लिए भारत में यात्रा व होटल का एक नया बाजार बना रही है. उन्होंने दावा किया कि अपने पहले वाउचर खर्च कर चुके उनके करीब 28 प्रतिशत ग्राहक ये वाउचर फिर से खरीद रहे हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment