आयकर विभाग ने कालाधन धारकों को चेताया, कहा- बेहिसाबी धन जमा करें अन्यथा रहें तैयार

Last Updated 24 Mar 2017 01:41:07 PM IST

आयकर विभाग ने कालाधन धारकों को आगाह करते हुए कहा है कि बेहिसाबी धन जमा कराने वाले इसकी घोषणा करें, अन्यथा बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है.




आयकर विभाग (फाइल फोटो)

आयकर विभाग ने शुक्रवार को कालाधन धारकों को आगाह करते हुए कहा है कि उसके पास उनके द्वारा जमा कराई गई बेहिसाब नकदी के बारे में सूचना है और उन्हें पाकसाफ होकर निकलने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) का इस्तेमाल करना चाहिए.
    
विभाग ने इस बारे में राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया है. इसमें कहा गया है कि उलटी गिनती शुरू हो गई है और बेहिसाबी धन जमा कराने वाले इसकी घोषणा करें, अन्यथा बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है.
    
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषणा की अंतिम तारीख 31 मार्च है.
    
विज्ञापन में कहा गया है कि आयकर विभाग के पास आपकी जमाओं की जानकारी है.
   
विभाग ने कहा है कि इस योजना के तहत कालेधन की घोषणा करने वालों की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment