मदर डेयरी का दो साल में 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

Last Updated 23 Mar 2017 05:16:01 PM IST

मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लि. ने अगले दो साल में 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य तय किया है. यह कंपनी मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में दूध, दुग्ध उत्पादों, खाद्य तेलों, फलों और सब्जियों की बिक्री करती है.


मदर डेयरी (फाइल फोटो)

कंपनी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने कहा, \'\'मार्च, 2017 में समाप्त होने वाले साल में हमारा कारोबार 8,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. अगले दो साल में हमारा कारोबार 10,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने का अनुमान है.\'\'

उन्होंने कहा कि एनसीआर के बाद कंपनी दूध और सब्जियों की खरीद के लिए पश्चिम और पूर्वी इलाकों को लक्ष्य कर रही है. कंपनी ने पश्चिम में महाराष्ट्र और पूर्व में बिहार में दूध की खरीद पहले ही शुरू कर दी है.

कंपनी ने गुरुवार को कोलकाता में \'डेलीशियस\' दूध ब्रांड पेश किया. नागराजन ने कहा कि इसके लिए मदर डेयरी के नाम का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया गया क्योंकि राज्य में एक अन्य डेयरी इस नाम का इस्तेमाल कर रही है. दूध के अलावा कंपनी का पश्चिम बंगाल से परवल और आलू की खरीद का भी इरादा है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment