सेंसेक्स में 318 अंकों की गिरावट

Last Updated 22 Mar 2017 05:34:35 PM IST

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 317.77 अंकों की गिरावट के साथ 29,167.68 पर और निफ्टी 91.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,030.45 पर बंद हुआ.


सेंसेक्स में 318 अंकों की गिरावट (फाइल फोटो)

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 144.04 अंकों की गिरावट के साथ 29341.41 पर खुला और 317.77 अंकों या 1.08 फीसदी गिरावट के साथ 29,167.68 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29341.41 के ऊपरी और 29137.48 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 74.3 अंकों की गिरावट के साथ 9,047.20 पर खुला और 91.05 अंकों या 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 9,030.45 पर बंद हुआ.



बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 सेक्टरों में गिरावट रही. सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे : दूरसंचार (2.09 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.94 फीसदी), वाहन (1.58 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.51 फीसदी) और औद्योगिक (1.33 फीसदी).

वहीं, बीएसई के एक सेक्टर रियल्टी यथावत देखा गया.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 132.07 अंकों की गिरावट के साथ 13721.45 पर और स्मॉलकैप 126.01 अंकों की गिरावट के साथ 13901.92 पर बंद हुआ.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment