जीएसटी 1 जुलाई से लागू होने की उम्मीद: जेटली

Last Updated 22 Mar 2017 11:48:36 AM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को उम्मीद जताई कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) इस साल पहली जुलाई से लागू किया जा सकेगा.


केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली

उन्होंने साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि संसद के मौजूदा बजट सत्र में इससे संबंधित विधेयक पारित हो जाएंगे.

जेटली ने दिल्ली में भारत के नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की ओर से आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के महापरीक्षकों के 23वें सम्मेलन के दौरान कहा, "जीएसटी भारत में सबसे बड़ा सुधार है. उम्मीद है यह एक जुलाई से लागू हो जाएगा. उम्मीद है कि इससे संबंधित विधेयकों को संसद से मंजूरी मिल जाएगी."

उन्होंने कहा, जीएसटी जटिल अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को सरल व्यवस्था में बदलेगा. साथ ही कर चोरी को मुश्किल बनाएगा.

नोटबंदी के मुद्दे पर जेटली ने कहा, नोटबंदी से अघोषित कारोबार हतोत्साहित होगा, नोटबंदी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था से जोड़ेगी.

अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के कारण पड़ने वाले असर पर वित्त मंत्री ने कहा कि जीडीपी का आकार बड़ा और स्पष्ट होगा. भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी और सात-आठ प्रतिशत की विकास दर हासिल करना तार्किक आधार पर विश्वसनीय लगता है.

 

आईएएनएस/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment