शादी विवाह के सीजन की मांग से सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत

Last Updated 26 Feb 2017 12:33:24 PM IST

घरेलू स्तर पर जेवराती मांग चढ़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में आयी तेजी से गत सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे सप्ताह तेजी रही.


सोना हुआ 30 हजारी (फाइल फोटो)

मजबूत वैश्विक रख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 30,000 रूपये के स्तर को लांघ गई.
    
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी तेजी दर्शाती बंद हुई.
    
‘महाशिवरात्रि’ पर्व के कारण शुक्र वार को सर्राफा बाजार बंद रहा.


    
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के कारण सुरक्षित वैकल्पिक निवेश के लिए बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई जिससे विदेशी बाजारों में मजबूती का रख कायम हो गया और इसका असर स्थानीय कारोबार पर दिखाई दिया.
    
इसके अलावा चालू शादी विवाह के मौसम में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतों को तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment