राजनीतिक फुटबॉल बन गया हूं : माल्या

Last Updated 23 Feb 2017 02:29:26 PM IST

ऋण नहीं चुकाने के मामले में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या ने गुरुवार को कहा कि वह देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच 'राजनीतिक फुटबॉल' बन गए हैं. माल्या फिलहाल ब्रिटेन में हैं.


शराब कारोबारी विजय माल्या (फाईल फोटो)

माल्या ने बिजनेस न्यूज चैनल बीटीवीआई से कहा, "सब कुछ किंगफिशर एयरलाइंस की विफलता से शुरू हुआ. सरकारी स्वामित्व वाले बैंक भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन की विफलता के लिए मुझे व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार ठहराने और अपने कर्ज वापसी की कोशिश कर रहे हैं. मैंने भी उन पर जवाबी दावा किया है."

माल्या ने यह भी कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक दीवानी मामले को आपराधिक मामले में बदल दिया और इसके बाद बैंकों के साथ धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी के आरोप भी जोड़ दिए गए.



माल्या ने कहा, "मैं इन सबसे गंभीरता के साथ कानूनी तौर पर लड़ रहा हूं. मेरा मानना है कि उनके पास मेरे खिलाफ ऐसा कोई मामला नहीं बनता है."

माल्या ने कहा, "लेकिन भारत तो भारत है. मैं देश के दो प्रमुख भारतीय राजनीतिक दोलों के बीच फुटबॉल बन गया हूं, जैसा कि चुनावी भाषणों से साफ परिलक्षित होता है. मैं उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करूंगा."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment