पिछले साल 6 हजार करोड़पति विदेश जाकर बसे: रपट

Last Updated 22 Feb 2017 08:29:19 PM IST

भारत उन पांच शीर्ष देशों में शामिल है जहां से बड़ी संख्या में अति धनाढय या करोड़पति लोग विदेश जाकर बस रहे हैं.


पिछले साल 6 हजार करोड़पति विदेश जाकर बसे (फाइल फोटो)

एक रपट के अनुसार बीते साल यानी 2016 में भारत से 6,000 ऐसे करोड़पति विदेश जाकर बस गए और यह संख्या इससे पूर्व वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला गया है.

इसके अनुसार 2016 में लगभग 6,000 अति धनाढ्य भारतीयों ने अपना निवास बदला जबकि 2015 में 4,000 करोड़पति विदेश जाकर बस गए थे.

इसके अनुसार दिसंबर 2016 तक देश की कुल संपत्ति 6,200 अरब डालर थी और यहां 2,64,000 करोड़पति व 95 अरबपति रहते हैं.

रपट के अनुसार वैश्विक स्तर पर 2016 में लगभग 82,000 अति धनाढ्य लोग या करोड़पति विदेश चले गए. जबकि 2015 में अपना देश छोड़कर विदेश चले जाने वाले करोड़पतियों की संख्या 64,000 थी.

सबसे अधिक धनी लोग ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. लगातार दूसरे साल वह इस लिहाज से पहले स्थान पर रहा है.

रपट में अनुमान लगाया गया है कि 11,000 करोड़पति 2016 में ऑस्ट्रेलिया जाकर बसे. इसी दौरान 10,000 करोड़पति अमेरिका व 3,000 करोड़पति ब्रिटेन गए. रपट में करोड़पति से आशय 10 लाख डालर या अधिक शुद्ध संपत्ति वाले व्यक्तियों से है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment