बुजुर्ग द्वारा पांच लाख रूपये तक की जमा का आगे सत्यापन नहीं: आयकर विभाग

Last Updated 22 Feb 2017 03:26:49 PM IST

आयकर विभाग 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग द्वारा नोटबंदी के बाद उनके खातों में पांच लाख रूपये तक की जमा पर आगे कोई सत्यापन नहीं करेगा.


बुजुर्ग द्वारा 5 लाख तक की जमा राशि पर सत्यापन नहीं (फाइल फोटो)

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
  
अधिकारी ने कहा, ‘घबराने की कोई वजह नहीं है. हम 8 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक बैंक खातों में राशि जमा करवाने वाले हर खाताधारक के पीछे नहीं पड़ रहे. आयकर विभाग किन जमाओं के लिए सत्यापन करेगा इसकी स्पष्ट सीमा तय की गई है. यह सत्यापन के लिए है न की जांच या आकलन के लिए.’
  
अधिकारी के अनुसार इस तरह का सत्यापन ऑनलाइन किया जाना है और 70 साल तक की आयु के जिस भी व्यक्ति ने 2.5 लाख रूपये से अधिक की नकदी जमा करवाई है वे आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर जमाओं के स्रोत के बारे में बताएं.


  
अधिकारी के अनुसार अगर जमाएं पहले की आयकर रिटर्न से मेल खातीं हैं तो सत्यापन को उसी समय अपने आप रोक दिया जाएगा. हां, अगर जमाकर्ता सत्यापन नहीं करता है या किसी तरह का संदेह होता है और जमाएं आय के ज्ञात स्रोत से मेल नहीं खातीं तो आगे स्पष्टीकरण मांगे जाएंगे.
  
उन्होंने कहा, ‘‘70 साल तक की आयु के लोगों के लिये उनके खातों में जमा की सीमा ढाई लाख रूपये तक है जबकि 70 वर्ष अथवा इससे अधिक वर्ष के बुजुर्गों के बैंक खातों में यह सीमा पांच लाख रूपये तक है. इसमें जमा राशि का स्रोत घरेलू बचत अथवा पहले की कमाई से की गई बचत है और जहां उस व्यक्ति की कोई कारोबारी आय नहीं है.’’
  
अधिकारी ने कहा कि इससे अधिक जमाओं के मामले में भी जो स्पष्टीकरण मांगा जायेगा वह बिना कारण-बताओ नोटिस अथवा किसी भी नोटिस के बिना होगा. इसमें केवल ई-सत्यापन होगा, कोई तीसरे पक्ष द्वारा सत्यापन अथवा जांच नहीं होगी.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment