चुनाव आयोग ने एक फरवरी को बजट पेश किये जाने की मंजूरी दी, लेकिन शर्तें भी लगाईं

Last Updated 24 Jan 2017 09:17:27 AM IST

चुनाव आयोग ने सोमवार को रात केंद्र सरकार को विधानसभा चुनावों से पहले एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किये जाने की मंजूरी दे दी




चुनाव आयोग की एक फरवरी को बजट पेश किये जाने की मंजूरी (फाइल फोटो)

लेकिन कहा कि चुनाव वाले पांच राज्यों से जुड़ी किसी योजना का ऐलान नहीं किया जा सकता और वित्त मंत्री के भाषण में इन प्रदेशों में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख नहीं होना चाहिए.
   
आयोग ने सरकार को 2009 की एक एडवाइजरी की भी याद दिलाई जिसमें कहा गया था कि परंपरा के अनुसार चुनावों से पहले पूर्ण बजट के बजाय लेखानुदान पेश किया जाता है.
   
चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा से कहा, ‘‘आयोग निर्देश देता है कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनावों के लिए और सभी के लिए स्थिति समान बनाये रखते हुए किसी राज्य-केंद्रित योजना की घोषणा नहीं की जाएगी जिसकी चुनाव वाले पांच राज्यों के मतदाताओं पर सत्तारूढ़ दलों के पक्ष में असर पड़ने की संभावना हो.’’
   
आयोग ने यह भी कहा कि वित्त मंत्री के भाषण में किसी भी तरह से पांचों राज्यों के संदर्भ में सरकार की उपलब्धियों का बखान नहीं होगा.
   
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में चार फरवरी से आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं.
 
साल 2009 की एडवाइजरी का जिक्र  करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि वह ‘‘अपेक्षा करता है कि आयोग द्वारा उस पत्र में दिये गये परामर्श का भी सरकार वित्त वर्ष 2017-18 के लिए बजट पेश किये जाते समय ध्यान रखेगी.’’


   
चुनाव आयोग ने 2009 में कहा था कि वह चुनाव के समय बजट के संदर्भ में कोई आदेश नहीं देना चाहेगा.
   
तब आयोग ने कहा था, ‘‘हालांकि वह सलाह देगा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनके मामलों में लेखानुदान लिया जाना चाहिए.’’
   
इससे पहले सोमवार को दिन में उच्चतम न्यायालय ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बजट प्रस्तुत किये जाने पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था.
   
सरकार का कहना है कि बजट पेश करने का समय पहले करना जरूरी था क्योंकि इससे एक अप्रैल से सभी क्षेत्रों को सभी बजटीय आवंटन किये जा सकेंगे. एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होता है.
   
आमतौर पर बजट फरवरी के अंतिम सप्ताह में पेश किया जाता रहा है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment