विश्लेषकों को ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद

Last Updated 07 Dec 2016 11:32:36 AM IST

वैश्विक अनिश्चितताओं की वजह से रिजर्व बैंक बुधवार को मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में संभवत: सिर्फ 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा करेगा. विश्लेषकों ने यह अनुमाल लगाया है.


घट सकती है आपके लोन पर EMI (फाइल फोटो)

ज्यादातर विश्लेषकों और बैंकरों का मानना है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगी. हालांकि, कुछ का मानना है कि नीतिगत दरों में आधा प्रतिशत की कटौती हो सकती है.
    
एचडीएफसी बैंक ने एक नोट में कहा कि मुद्रास्फीति चार प्रतिशत के संतोषजनक स्तर पर है. रिजर्व बैंक संभवत: नीतिगत दरों में अधिक कटौती करने से बचेगा.
     
विदेशी ब्रोकरेज बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) ने कहा कि नोटबंदी के झटके को कुछ हल्का करने के लिए रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगा. बोफा-एमएल ने जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को पहले के 7.7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment