शादी विवाह की लिवाली बढ़ने से सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी तेज

Last Updated 23 Oct 2016 10:38:40 AM IST

शादी विवाह के मौसम की मांग बढ़ने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 270 रुपये की तेजी के साथ 30,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.




फाइल फोटो

सोने की कीमतों में दूसरे सप्ताह भी तेजी रही. मजबूत वैश्विक रख के बीच चालू शादी विवाह के मौसम की मांग बढ़ने के कारण बीते सप्ताह दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 270 रुपये की तेजी के साथ 30,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.
    
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 43,000 रपये प्रति किलो के स्तर को लांघ गई.
    
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी के रख का मुख्य कारण घरेलू बाजारों में चालू शादी विवाह के मौसम की वजह से आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मजबूत मांग का होना था.
    
सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ. वैिक स्तर पर न्यूयॉर्क में सप्ताहांत में सोना तेजी के साथ 1,265.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की 30,250 रूपये और 30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता के रख के साथ शुरुआत हुई तथा मजबूत वैश्विक रख के बीच आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के कारण यह 30,540 रूपये और 30,390 रूपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई.

मौजूदा स्तर पर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और क्रमश: 30,400 रूपये और 30,250 रूपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़कने के बाद अंत में क्रमश: यह 30,520 रूपये और 30,370 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. यह 270.270 रुपये की तेजी को प्रदर्शित करता है.
    
गिन्नी के भाव भी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए.
    
लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार के भाव 800 रुपये की तेजी के साथ 43,000 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 680 रुपये की तेजी के साथ 42,500 रुपये प्रति किग्रापर बंद हुए.
    
चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपये की तेजी दर्शाते लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment