ए वी बिड़ला समूह तीन साल में 12,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा

Last Updated 28 Sep 2016 06:21:56 PM IST

विविध कारोबार से जुड़ा आदित्य बिड़ला समूह अगले तीन साल में 12,000 लोगों को नियुक्त करेगा. ये नियुक्ति प्रवेश स्तर की होगी


ए वी बिड़ला समूह तीन साल में 12,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा
समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने बुधवार कहा, ‘‘अगले तीन साल में हम प्रवेश स्तर पर 12,000 लोगों को नियुक्त करेंगे. ये स्नातक इंजीयर, डिप्लोमाधारक, एमबीए और आईटीआई से होंगे. इनकी नियुक्ति हमारी विनिर्माण इकाइयों के लिये होगी.’’
 
उन्होंने कहा कि रोजगार तब सृजित होता है जब आपकी वृद्धि भरोसेमंद और ठोस हो.
 
बिड़ला ने कहा कि फिलहाल कुल कर्मचारियों की संख्या 1.1 लाख है.
 
 
उन्होंने कहा कि समूह के दूरसंचार जैसे सेवा कारोबार में प्रवेश के साथ कुल कर्मचारियों में महिला कर्मचारियों का प्रतिशत 30 प्रतिशत तक हो गया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंधकीय भूमिका में महिलाओं का अनुपात उतना नहीं है.

बिड़ला ने कहा कि कई महिलाएं हैं जो मुख्य कार्यकारी से दो पायदान नीचे हैं और अगले पांच-सात साल में कई महिला कारोबार प्रमुख होंगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment