कर चोरों का बड़ा कारनामा, वर्ष 2015 में 8,210 करोड़ रूपये मूल्य की संपत्ति चोरी

Last Updated 31 Aug 2016 03:23:35 PM IST

यह सुनने में भले ही अजीब लग सकता है, लेकिन छोटी, बड़ी सभी चोरियों को साथ मिला दें तो देश में 2015 के दौरान 8,210 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों की चोरी की गई.


कर चोरों ने चुराए देश के करोड़ो रूपये (फाइल फोटो)

जिसमें से महज 1,350 करोड़ रूपये मूल्य की संपत्तियां बरामद की जा सकीं.
   
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक 719 करोड़ रूपये की चोरी राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज की गई, लेकिन दिल्ली पुलिस केवल 125 करोड़ रूपये मूल्य की संपत्तियां बरामद कर सकी जोकि महज 17.5 प्रतिशत है.
   
वर्ष 2015 में चोरी की कुल संपत्तियों का 50 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र से रहा जहां 4,533 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों पर चोरों ने हाथ साफ किया और पुलिस द्वारा इसमें से केवल पांच प्रतिशत बरामद किया जा सका.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment