एयरकंडीशनर के लिए नई रेटिंग पद्धति

Last Updated 25 Aug 2016 04:04:00 PM IST

ब्यूरो आफ एनर्जी एफीशिएंसी ने एयर कंडीशनरों के लिए एक नई रेटिंग पद्धति ‘इंडियन सीजनल एनर्जी एफिसिएंसी रेशियो’ विकसित की है.


एयरकंडीशनर के लिए नई रेटिंग पद्धति (फाइल फोटो)

जिसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों के तापमान को ध्यान में रखते हुए कंपनियों को रेटिंग प्रदान की जाने की व्यवस्था है.

ब्यूरो ने बताया कि अधिक तापमान में एयर कंडीशनरों के प्रदर्शन के मद्देनजर देश के अलग-अलग मौसमी क्षेत्रों के हिसाब से नई पद्धति विकसित की गई है. इस पद्धति में मौसम विभाग के वर्ष 2014 के तापमान के आंकड़ों के आधार पर 24 से 43 डिग्री के बीच एयर कंडीशनरों के प्रदर्शन के आधार पर ऊर्जा बचत का आकलन किया जाता है.

ब्यूरो के सचिव संजय सेठ ने नई पद्धति की घोषणा करते हुए यहां कहा कि इससे उपकरणों की ऊर्जा संरक्षण के उच्च मानक को स्थापति करने में मदद मिलेगी. इसके तहत रेटिंग तापमान के हिसाब से विकसित की गई है.

इस तरह के नवाचार हमें लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेंगे. इस नई पद्धति को जनवरी 2018 से पालन करना अनिवार्य होगा जबकि कई कंपनियां इन्वर्टर एयर कंडीशनर के लिए इसका पहले से ही इस्तेमाल कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment