अब काबू में आएंगे दालों के भाव

Last Updated 31 Jul 2016 06:25:11 AM IST

देशभर में मानसून की बारिश अच्छी रहने से खरीफ बुवाई के रकबे में जोरदार वृद्धि दर्ज हुई है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ने से किसान दलहन की फसल के प्रति खूब प्रेरित हो रहे हैं.


अब काबू में आएंगे दालों के भाव

मानसून की बेहतर वर्षा से मौजूदा खरीफ सत्र में दलहन की बुवाई क्षेत्र अब तक 41 फीसद बढ़कर 110.35 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है. इससे खरीफ के दौरान दलहन उत्पादन अधिक रहने की संभावना है.

इस रुझान से दाल के खुदरा भाव में नरमी आने की उम्मीद पिछले सत्र में इस अवधि के दौरान दलहन बुवाई क्षेत्र 78.25 लाख हेक्टेयर था.

सरकार को उम्मीद है कि फसल वर्ष 2016-17 (जुलाई-जून) के दौरान दालों का उत्पादन बढ़कर दो करोड़ टन पर पहुंच जाएगा जो पिछले साल 1.7 करोड़ टन रहा था. इससे दालों की ऊंची खुदरा कीमतों पर काबू पाने में मदद मिलेगी.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्यों से मिली रपटों के अनुसार, ‘29 जुलाई, 2016 तक कुल बुवाई क्षेत्र बढ़कर 799.51 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल इस दौरान 752.29 लाख हेक्टेयर था.

इस खरीफ सत्र में धान का बुवाई क्षेत्र बढ़कर 231.92 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले सत्र में 225.68 लाख हेक्टेयर था. मोटे अनाजों का बुवाई क्षेत्र 144.84 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 150.76 लाख हेक्टेयर हो गया.

इसी तरह तिलहन का बुवाई क्षेत्र 147.98 लाख से बढ़कर 159.78 लाख हेक्टेयर तथा गन्ने का बुवाई क्षेत्र 45.91 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 46.83 लाख हेक्टेयर हो गया.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment