सोना हुआ 31 हजार के पार, चाँदी स्थिर

Last Updated 30 Jul 2016 05:32:53 PM IST

विदेशी बाजारों में पीली धातु के करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँचने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 540 रुपये की उछाल के साथ करीब ढाई साल के उच्चतम स्तर 31,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया.


सोना 31 हजार के पार (फाइल फोटो)

सामान्य माँग के कारण चाँदी पिछले दिवस के 47,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर रही.

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात सोना हाजिर 1.4 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 12 जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 1,353.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया. इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा भी 1.3 प्रतिशत उछलकर 1,349 डॉलर प्रति औंस रहा.

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थवयवस्था अमेरिका की आर्थिक विकास दर के उम्मीद से अधिक कमजोर रहने के कारण विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई 1.2 फीसदी की गिरावट से दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई.

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के जारी आँकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 1.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा है जबकि अर्थशासियों को जीडीपी के 2.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद थी. लंदन में चाँदी हाजिर 0.9 प्रतिशत की बढ़त लेकर 20.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई.

विदेशी बाजारों की दमदार तेजी के सहारे घरेलू बाजार में भी पीली धातु की चमक बढ़ी. सोना स्टैंर्डड 540 रुपये की छलाँग लगाकर साढ़े तीन सप्ताह बाद 31 हजार रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 31,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया. यह इसका 26 फरवरी 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है.

सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 31,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया. पीली धातु की कीमत में आई तेजी से गिन्नियों की चमक भी बढ़ी और यह 300 रुपये उछलकर 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पहुँच गई.

औद्योगिक माँग में बढ़ोतरी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तेजी के बल पर चाँदी में उछाल दर्ज की गई. चाँदी हाजिर 1,000 रुपये की मजबूती के साथ ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई. भविष्य में माँग निकलने की उम्मीद में चाँदी वायदा में भी 180 रुपये की मजबूत रही और यह पिछले दिवस के मुकाबले बढ़कर 47,480 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई. हालाँकि सिक्कों की लिवाली और बिकवाली भाव गत दिवस के क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे.



स्थानीय सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर आई तेजी से घरेलू बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं को समर्थन मिला है. अमेरिकी आर्थिक विकास में सुस्ती के कारण यदि आगे भी डॉलर पर दबाव रहा तो अगले सप्ताह भी सोने और चाँदी के भाव में तेजी रह सकती है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे-
सोना स्टैंर्डड (प्रति दस ग्राम)-----------31,340
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------31,190
चाँदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------47,800
चाँदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------47,480
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------76,000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)--------77,000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)----------------24,300

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment