टाटा समूह के प्रमुख दिवंगत जेआरडी टाटा को उनकी 112वीं जयंती पर किया याद

Last Updated 30 Jul 2016 01:38:07 PM IST

भारतीय उद्योग जगत की प्रमुख हस्ती और टाटा समूह के प्रमुख रहे दिवंगत जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा को शुक्रवार को उनकी 112वीं जयंती पर याद किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई.


जेआरडी टाटा (फाइल फोटो)

इस अवसर पर कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील के चेयरमैन रहे जेआरडी टाटा को उनकी आसमान में उड़ने की चाहत के लिये याद किया गया.

टाटा स्टील के विमानन विभाग ने सोनारी हवाईअड्डे पर उनके जीवन से जुड़ी एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया. गौरतलब है कि भारत में नागरिक विमानन को शुरू करने में जेआरडी टाटा की अहम भूमिका रही है.

टाटा स्टील के खेलकूद विभाग ने इस अवसर पर जोग्गा स्कूल के बच्चों की लंबी दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया.

कार्यक्रम में करीब 1,000 बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर आरमॅरी बाग में 12 और 14 साल से कम उम्र के बच्चों का फुटबाल टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया. 

  





 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment