बैंकों की हड़ताल से 15 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है प्रभावित

Last Updated 29 Jul 2016 04:33:26 PM IST

एसबीआई के एसोसिएट बैंकों के मूल बैंक में विलय के प्रस्ताव और अन्य मुद्दों के विरोध में शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर हैं.


बैंकों की हड़ताल से 15 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित (फाइल फोटो)

इन कर्मचारियों की आज की हड़ताल से 12,000 करोड़ रुपये से लेकर 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हो सकता है. यह बात उद्योग मंडल ऐसोचैम ने कही.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शुक्रवार को एक दिन की हड़ताल पर हैं. इससे देश की करीब 80,000 शाखाओं में काम-काज प्रभावित हुआ.

नौ बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों के संघों के बैंकों के शीर्ष संगठन बैंक संघों का संयुक्त मंच (यूएफबीयू) ने हड़ताल करने का फैसला किया जिससे चेक निपटान, नकदी जमा और शाखाओं तथा अन्य इकाइयों से निकासी जैसी सुविधाएं प्रभावित रहीं. यूएफबीयू आठ लाख कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है.

ऐसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, \'\'सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पहले से ही कम मुनाफे में चल रहे हैं और उनके एनपीए का अनुपात निजी क्षेत्र के बैंकों के मुकाबले अधिक है. यूएफबीयू के हड़ताल के फैसले से बैंकिंग हस्तांतरण पूरी बंद रहने के कारण भारी नुकसान हो सकता है.\'\'

रावत ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के परिचालन में बदलाव के लिए बैंकिंग क्षेत्र का सुधार आज की जरूरत है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment