रइया बंधु एस्सार आयल की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी और बेचने की ताक में

Last Updated 30 Jun 2016 03:53:12 PM IST

एस्सार आयल की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रूसी कंपनी रॉसनेफ्ट को बेचने का सौदा करने के बाद अब रइया परिवार इस कंपनी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी और बेचगें.


(फाइल फोटो)

सूत्रों के अनुसार वह 25 प्रतिशत हिस्सेदारी किसी तेल कारोबारी या सऊदी की ऐरामाको जैसे किसी रणनीतिक निवेशक को बेचने पर विचार कर रही है.
  
सूत्रों ने कहा कि इस तरह कुल 74 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से समूह को अपना रिण भार घटाकर आधा करीब 46,000 करोड़ रूपए करने में मदद मिलेगी जो फिलहाल 88,000 करोड़ रूपए है.
   
प्रवर्तकों को उम्मीद है कि एस्सार आयल का कुल मूल्यांकन 10 अरब डालर होगा.
   
एस्सार आयल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रॉसनेफ्ट को बेचने के लिए दोनों कंपनियों के बीच जुलाई 2015 में समझौता हुआ है. मार्च 2016 में उन्होंने गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किया था. उस समय इस सौदे का कोई मूल्य तय नहीं किया गया था.
    
विश्व के शीर्ष तेल उत्पादक रॉसनेफ्ट को इस सौदे से भारत की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी और इसके 2,400 पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी मिलेगी.

कंपनी के पेट्रोल पंपों की संख्या अगले दो साल में दो गुनी हो कर 5,000 तक पहुंच सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment