एसबीआई चीफ अरुंधति भट्टाचार्य भी RBI गवर्नर रेस में

Last Updated 27 Jun 2016 05:46:04 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन सितंबर में अपने पद से रिटायर होने के बाद सरकार के सामने नए गवर्नर को चुनने की चुनौती है.


(फाइल फोटो)

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सरकार ने इस पद के लिए चार नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. इसके साथ ही एक नई मौद्रिक नीति समिति भी जल्द ही चुनी जाएगी.

गवर्नर बनने की रेस में जो चार लोग हैं, उनमें से तीन केंद्रीय बैंक के अनुभवी अर्थशास्त्री और चौथी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुखिया हैं. ये चार उम्मीदवार, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल, पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन और सुबीर गोकर्ण और भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य हैं.

पीएमओ के अन्य अधिकारी ने कहा कि निवर्तमान गवर्नर राजन की उस सर्च कमेटी से जुड़ने की संभावना थी जिसे नए छह सदस्यों की आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के तीन बाहरी सदस्यों की नियुक्ति करनी है. इन अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी अगस्त से पहले बन जाएगी.

इस कमेटी का काम ब्याज दर को नियंत्रित करना है. ये आरबीआई और वित्त मंत्रालय के बीच मध्यस्थता का काम करेगी. दोनों के बीच असहमति होने पर गवर्नर का वोट निर्णायक होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment