ब्रेक्जिट की मार से 605 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Last Updated 24 Jun 2016 06:06:15 PM IST

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान के नतीजों के बाद 605 अंक टूट गया.


सेंसेक्स 605 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद
 
सेंसेक्स में यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है.
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 604.51 अंक अर्थात 2.24 प्रतिशत लुढ़ककर 26397.71 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.85 अंक टूटकर 26 मई के बाद 8100 अंक के स्तर से नीचे 8088.60 अंक पर बंद हुआ.
 
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने भी बाजार में उचित समायोजन के लिए पूर्ण तरलता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. शुक्रवार सुबह बाजार खुलने के साथ ही लगभग सभी क्षेत्रों मसलन रीयल्टी, औद्योगिक, धातु, वाहन, बैंकिंग, वित्त, पूंजीगत सामान और बिजली में भारी बिकवाली देखने को मिली.
 
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 310.30 अंक या 3.75 प्रतिशत के नुकसान से 7,960.15 अंक तक नीचे चला गया. टाटा मोटर्स के शेयर में जहां 11.40 प्रतिशत की गिरावट आई थी, वहीं टाटा स्टील 9 प्रतिशत नीचे आया. आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, लार्सन, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी उल्लेखनीय रूप से नीचे आ गए.
 
बीएसई के सभी 20 समूहों पर बिकवाली हावी रही. रियल्टी समूह को सबसे अधिक 3.74 फीसदी का नुकसान हुआ. वहीं, पावर, तेल एवं गैस, बैंकिंग, ऑटो, वित्त, एफएमसीजी, पूँजीगत वस्तुयें, धातु और इंडस्ट्रियल्स समूह के शेयर भी 3.62 फीसदी तक लुढ़के.
 
सेंसेक्स की 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे जबकि शेष सात में लिवाली हुई. 
 
मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में बजाज आटो 1.05, एशियन पेंट्स 0.48, गेल 0.33, सन फार्मा 0.27, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.19, सिप्ला 0.08 और एनटीपीसी 0.03 फीसदी शामिल रहीं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment