बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम में 21 रुपये की बढ़ोतरी

Last Updated 01 Jun 2016 11:59:32 AM IST

बिना सब्सिडी वाली एलपीजी गैस के सिलिंडर के दाम में बुधवार एक जून से 21 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है.


(फाइल फोटो)

एटीएफ यानी एयर ट्रैफिक फ्यूल की कीमतों में भी 9.2 फीसदी का इजाफा किया गया है. मंगलवार को ही पेट्रोल की कीमत में 2.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.

मई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में दूसरी बार यह बढ़ोतरी की गई. दिल्ली में पेट्रोल अब 65.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 53.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

इंडियन ऑयल कारपोरेशन का कहना था- ‘अंतरराष्ट्रीय पेट्रोल एवं डीजल उत्पाद के मौजूदा स्तर और रुपया-डॉलर विनिमय दर में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर हुआ है. इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment