पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, नई कीमतें लागू

Last Updated 01 Jun 2016 09:45:43 AM IST

आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. पेट्रोल की कीमत में 2.58 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.26 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.


(फाइल फोटो)

नई कीमतें बुधवार रात से लागू हो गई हैं.

इस माह पेट्रोल डीजल की कीमत में यह बढ़ोत्तरी दूसरी बार की गई है.

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 65.60 रूपये प्रति लीटर और डीजल 53.93 रूपये प्रति लीटर मिलेगा.

बीते 17 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी.

इंडियन ऑयल कार्प (आईओसी) ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय पेट्रोल और डीजल उत्पाद के मौजूदा स्तर और रूपया-डॉलर विनिमय दर में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर हुआ है. इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment