अब डाक से घर के दरवाजे पर मिलेगा गंगाजल

Last Updated 30 May 2016 06:22:23 PM IST

घर बैठे गंगाजल पाने की लोगों की ख्वाहिश जल्द ही साकार हो सकती है.


अब डाक से मिलेगा गंगाजल
सरकार ई-कॉमर्स मंचों का प्रयोग कर गंगाजल को डाक के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.
    
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजग सरकार की दो साल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘मुझे अक्सर यह प्रार्थनाएं मिलती रहती हैं कि डाक विभाग के इतने बड़े नेटवर्क के माध्यम से क्या गंगाजल को लोगों के पास तक पहुंचाया जा सकता है. मैंने डाक विभाग को निर्देश दिया है कि लोगों को हरिद्वार और रिषिकेश से शुद्ध गंगाजल पहुंचाने के लिए ई-वाणिज्य मंच का प्रयोग करें.’’
    
डाक विभाग ने प्रसाद को भरोसा दिलाया है कि लोगों की इस सांस्कृतिक जरूरत को पूरा करने के लिए वे इस पर सक्रिय रूप से कार्य करेंगे.
    
उन्होंने कहा कि ई-वाणिज्य उत्पादों को लोगों के पास पहुंचाने के चलते उनके कार्यकाल में डाक विभाग की पार्सल से होने वाली कमाई 80 प्रतिशत बढ़ गई है.
    
उन्होंने कहा कि अगर एक डाकिया मोबाइल फोन, साड़ियां, गहने और कपड़े पहुंचा सकता है तो गंगाजल क्यों नहीं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment