बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 26 हजार के पार

Last Updated 26 May 2016 05:24:18 PM IST

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक में लगातार तीसरे दिन तेजी बरकरार रही सेंसेक्स 485.51 अंक उछलकर 26,366.68 अंक और निफ्टी 134.75 अंक बढ़कर 8,069.65 अंक पर बंद हुआ.




सेंसेक्स 26 हजार के पार (फाइल फोटो)

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रझान के बीच मई के वायदा खंड की समाप्ति और कच्चे तेल की कीमत में तेजी के मद्देनजर गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 87 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 26,000 के स्तर पर पहुंच गया था.

कारोबारियों ने कहा कि रुझान अच्छा रहा है क्योंकि कच्चा तेल इस साल पहली बार 50 डालर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा जापान के जी7 सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था का जायजे से भी भरोसा बढ़ा.

मई के वायदा-विकल्प खंड के आखिरी सत्र में प्रतिभागियों की ओर से शार्ट-कवरिंग से बाजार को मदद मिली.

सेंसेक्स 187.44 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 26,068.61 पर पहुंच गया. सूचकांक में पिछले दो सत्रों में 650.81 अंकों की तेजी आई.

इधर एनएसई निफ्टी 51.45 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 7,986.35 पर चल रहा था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment