गेल का मुनाफा 51 प्रतिशत बढ़ा

Last Updated 25 May 2016 09:49:29 PM IST

देश की सबसे बड़ी गैस वितरण कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड का एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 50.76 फीसदी बढ़कर 770 करोड़ रुपये पर पहुँच गया.


गेल का मुनाफा 51 प्रतिशत बढ़ा (फाइल फोटो)

यह इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 510.75 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

कंपनी ने बुधवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी -मार्च तिमाही में उसके कुल राजस्व में 17.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही के 14529.95 करोड़ रुपये से घटकर 11952.82 करोड़ रुपये रह गया.

समाप्त वित्त वर्ष 2015-16 में उसके मुनाफे और आमदनी दोनों में गिरावट दर्ज की गई. उसका एकल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2014-15 के 3039.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.36 प्रतिशत गिरकर 2298.90 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान उसकी आय भी 57602.84 करोड़ की तुलना में 8.39 फीसदी घटकर 52771.85 करोड़ रुपये पर आ गई.

उसने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 30 प्रतिशत अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर तीन रुपये का लाभांश दिया जाएगा.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment