किंगफिशर के ब्रांड, ट्रेडमार्क की नीलामी खाली गयी, एक भी खरीदार नहीं आया

Last Updated 30 Apr 2016 03:01:36 PM IST

मुश्किलों में घिरे शराब उद्यमी विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स के ब्रांड और ट्रेडमार्कों’ की नीलामी शनिवार को खाली गयी और इनके लिए एक भी खरीदार नहीं आया.


किंगफिशर Brand का नहीं मिला कोई खरीददार (फाइल फोटो)

कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों ने अपने बकाये की वसूली के सिलसिले में इसकी गिरवी रखी गयी  इन संपत्तियों को बोली पर चढ़ाया था और बोली 366.70 करोड़ रुपए से शुरू होनी थी.

माल्या से कर्ज की वसूली के मामले में एसबीआई के नेतृत्व में 17 बैंकों के समूह को दूसरी बार इस तरह की विफलता हाथ लगी है. इससे पहले इस बंद हो चुकी एयरलाइन्स के मुख्यालय किंगफिशर हाउस की नीलामी में भी कोई बोली नहीं मिली थी.

उद्यमी विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स के ब्रांडों और ट्रेडमाकरें की नीलामी नाकाम . 366.7 करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य पर कोई भी बोली लगाने नहीं आया.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment