रिलायंस डिफेंस ने यूक्रेन की तीन कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

Last Updated 29 Apr 2016 08:21:04 PM IST

रिलायंस डिफेंस ने यूक्रेन की तीन सरकारी कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.




रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी


इसके तहत इन कंपनियों के बीच परिवहन विमान, बखतरबंद वाहनों को उन्नत बनाने, समुद्री गैस टर्बाइन और मानव रहित विमान जैसे कई सैन्य उत्पादों पर मिल कर काम करने की बात है.
   
रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी और यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के बीच इस हफ्ते यूकेन में हुई एक बैठक के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
   
बैठक के दौरान दोनों के बीच भारत और यूकेन के रक्षा एवं हवाई उद्योग क्षेत्र से संबंधित विभिन्न रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई.
   
रिलायंस डिफेंस लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment